नई दिल्ली,अहमदाबाद-मुंबई के बीच साल 2022-23 तक बुलेट ट्रेन की शुरुआत हो जाएगी। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि इस ओर सरकार तेजी से काम कर रही है और इस प्रोजेक्ट के जल्द शुरू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि अगले महीने जापान के प्रधानमंत्री शिंजे अबे भारत के दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी और शिंजो अबे अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद-मुंबई मेट्रो प्रोजेक्ट पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है। वहीं इससे पहले इस रेल परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई है। जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी (जीका) ने आर्थिक और वित्तीय विश्लेषण के साथ व्यवहार्यता रिपोर्ट भी तैयार की है। रिपोर्ट के अनुसार परियोजना के लिए 1689 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी। परियोजना पर 97,636 करोड़ रुपये के खर्च का अनुमान है।
2022-23 तक शुरू हो जाएगा अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन
