डॉ भारद्वाज ने कार्यभार ग्रहण किया, प्रो. छीपा को विदाई

भोपाल, अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय में सोमवार को नए कुलपति डॉ रामदेव भारद्वाज ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कुल सचिव ने भी शनिवार को विश्वविद्यालय में अपनी आमद दर्ज करा दी। अभी तक कुलपति का दायित्व निभा रहे प्रोफेसर मोहनलाल छीपा का मंगलवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नए कुलपति डॉ रामदेव भारद्वाज का विश्वविद्यालय के कर्मचारियों अधिकारियों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ एस के बारे ने पूर्व कुलपति प्रो छीपा को विदाई देते कहा कि आज यूनिवर्सिटी जिस स्वरुप में हैं वह छीपा की देन है। पारे ने कहा कि नए नेतृत्व में विश्वविद्यालय और भी तरक्की करेगा। इस दौरान विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों ने पूर्व कुलपति प्रोफेसर मोहनलाल छीपा के कार्यकाल में हुये अपने अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में उपस्थित कुलपति प्रो भारद्वाज ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्वविद्यालय के समक्ष भवन और रेगुलर स्टाफ के अलावा बजट जैसी कई समस्याएं हैं जिनका समाधान हमारी प्राथमिकता होगी। प्रो भारद्वाज कहा कि संस्थान किसी व्यक्ति विशेष का नहीं होता बल्कि कई लोग मिलकर संस्था को उसके विकसित रूप तक पहुंचाने में सहायक होते हैं। इसी उद्देश्य के साथ माननीय कुलपति ने सभी अधिकारी कर्मचारियों से पूरी ईमानदारी और मेहनत से विश्वविद्यालय के हित में कार्य करने का आव्हान किया। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में छात्र मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *