कोलकाता, इस साल के अंत तक तीन टीमें भारत का दौरा करेंगी। बीसीसीआई की दौरा और कार्यक्रम समिति की बैठक में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के भारत दौरे पर मुहर लग गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार 17 सितंबर से 11 अक्टूबर तक ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करेगी, जबकि न्यूजीलैंड 22 अक्टूबर से 7 नवंबर तक और श्रीलंका की टीम 15 नवंबर से 24 दिसंबर तक भारत का दौरा करेगी। सितंबर से दिसंबर के बीच भारतीय टीम अपनी जमीन पर रिकॉर्ड 23 मैच खेलेगी। इसमें 3 टेस्ट, 11 वनडे और 9 टी-20 मैच खेले जाएगें। केरल के तिरुवनंतपुरम और असम के बारसापरा दो नये स्टेडियमों में अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा सकते हैं। भारतयी टीम को सितंबर से लेकर दिसंबर तक के अपने घरेलू सत्र में रिकॉर्ड 23 मैच खेलने हैं। 17 सितंबर को ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत आएगी और 11 अक्टूबर तक पांच वनडे व तीन टी-20 खेलेगी। पहले इस दौरे में सिर्फ एक टी-20 होना था, लेकिन पाक के खिलाफ सीरीज नहीं होने के कारण दो टी-20 मुकाबले ज्यादा होंगे। इस सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे। यह सीरीज अक्तूबर के अंत में शुरू होगी और नवंबर के पहले सप्ताह में समाप्त होगी। भारत का घरेलू सत्र श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर में तीन टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ समाप्त होगा। इसके बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका जाएगी।