पेंट्रीकार में गंदगी, केटरर पर 10 हजार जुर्माना

बिलासपुर,नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में रेलवे की खानपान व्यवस्था पर की गई टिप्पणी के बाद पूरे देश में ट्रेनों के पेंट्रीकार की जांच पड़ताल शुरू हो गई। आज इसी जांच के दौरान हावड़ा से मुम्बई जाने वाली मेल एक्सप्रेस में यात्रियों को बिना ढक्कन की पुरानी केतली इतनी अस्वच्छ कंटेनर से चाय परोसने के लिए केटरर पर १० हजार का जुर्माना लगाया गया।
रेल अफसरों के औचक निरीक्षण में यह शिकायत सामने आई। पेंट्रीकार मैनेजर को अफसरों ने कड़ी फटकार लगाई और केटरिंग कान्ट्रेक्टर मैनेजर को अफसरों ने कड़ी फटकार लगाई और कैटरिंग कांट्रेक्टर ए एस फूड्स पर दस हजार रूपए का जुर्माना किया। रेलमंत्री खान पान को तीन हफ्ते में दुरूस्त करने के निर्देश दिया है। अब पूरे देश के स्टेशनों के फूड स्टॉल से लेकर पेंट्रीकार की लगातार जांच चल रही है। पहली और दूसरी पंक्ति के अफसर मौके पर जाकर जांच कर रहे हैं। इसी कड़ी में डिप्टी सीसीएम के वी आर मूर्ति ने बिलासपुर-रायपुर सेक्शन के स्टेशनों की जांच की। वे बिलासपुर में सवार हुए और वेंडर को खुले कंटेनर में चाय परोसते देखा। पेंट्रीकार कंटेनर सालों पुराना था और धुला नहीं था। जिसके कारण चाय से अजीब गंध आ रही थी। पेंट्रीकार अस्त-व्यस्त थी और धुली भी नहीं थी। चारों ओर कचरा फैला हुआ था। टीम ने देखा कि दूध बनाने के लिए पानी गरम किया जा रहा था। पानी ट्रेन की रोगी से भरा गया था। पेंट्रीकार के मैनेजर की क्लास ली गई और दस हजार रूपए जुर्माना किया गया। कमर्शियल कंट्रोल के जरिए जुर्माना होने की जानकारी साउथ ईस्टर्न रेलवे को दी गई जहां कैटरिंग कांट्रेक्टर से रूपए जमा कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *