मुंबई,बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ सलमान खान का टीवी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 11 के साथ जल्दी ही शुरू होने वाला है। सलमान का शो अपने विवादों की वजह से काफी लोकप्रिय है, लेकिन टीआरपी के लिहाज से पिछले कुछ सीजन अच्छे नहीं गए हैं। ‘बिग बॉस’ की टीआरपी में सुधार के लिए पिछले साल शो के स्वरूप में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले थे। इन्हीं बदलावों का नतीजा है कि इस लोकप्रिय कार्यक्रम में सामान्य लोगों को भी जगह दी गई है। शो के निर्माताओं को उन बदलाव का टीआरपी के पैमाने पर कुछ ज्यादा फायदा देखने को नहीं मिला। ऐसे में शो की टीआरपी को बेहतर करने के लिए शो के निर्माता एक बार फिर बड़ा बदलाव करने की तैयारी में हैं।
इस बार ‘बिग बॉस’ के घर में एक ही परिवार के दो सदस्य देखने को मिल सकते हैं। इसीलिए लिए कुछ ऐसे प्रतियोगियों का चयन किया जाएगा, जो एक ही परिवार के सदस्य हों। शो के लिए चयनित किए जाने वाले लोग मां-बेटी, बाप-बेटा या फिर भाई-बहन हो सकते हैं। बिगबास निर्माताओं को उम्मीद है कि शो में एक ही परिवार से दो प्रतियोगियों को लाने की वजह से उनके पिछले जीवन के बारे में पता चलेगा। जिसका फायदा टीआरपी बढ़ाने में किया जा सकता है। बताया जाता है कि शो का प्रोमो जल्दी ही सामने आने वाला है। सलमान खान इन दिनों शूटिंग के सिलसिले में विदेश में हैं। वह जल्दी ही प्रोमो शूट के लिए भारत आने वाले हैं।
TRP बढ़ाने बिग बॉस-11 में हो सकता है बड़ा बदलाव
