पटना, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने जदयू नेता शरद यादव को राजद में शामिल होने का न्योता दिया है। साथ ही उन्हें पूरे देश में घूमकर सभी गैर भाजपा दलों को एकजुट करने का प्रस्ताव दिया है। महागठबंधन से जदयू के अलग होने के बाद लालू प्रसाद की यह नई सियासी चाल है।
राज्य मंत्रिमंडल विस्तार के बाद लालू प्रसाद ने शरद यादव से फोन पर बात की। उन्हें राजद में शामिल होने का न्योता दिया। कहा कि 27 अगस्त को राजद की ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली पटना के गांधी मैदान में आयोजित की गई है। लालू ने कहा कि शरद यादव बिहार के गांव-गांव में घूम कर जनता को भाजपा की नई चाल से अवगत कराएं। बाद में संवाददाताओं से बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि दक्षिणपंथी तानाशाही को नेस्तनाबूत करने को सबको एकजुट करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब भाजपा, आरएसएस के खिलाफ सभी एकजुट हो कर काम करें। उन्होंने आरोप लगाया कि शरद यादव को उनके ही चेले (नीतीश कुमार) ने धोखा दिया है। लालू प्रसाद यादव ने कहा मैंने व शरद जी ने साथ-साथ लाठी खाई है।
लालू ने शरद को साथ आने का दिया न्यौता
