अतिभारी बारिश की संभावना, एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीमें गुजरात पहुंची

अहमदाबाद, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मौसम पूर्वानुमान केन्द्र के मुताबिक आज और कल गुजरात, सौराष्ट्र, कच्छ और दीव में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है| ऐसे हालात में राज्य में जान-माल के नुकसान को टालने के लिए राज्य प्रशासन सतर्क हो गया है| आज दोपहर 12 बजे तक बनासकांठा जिले में भारी बारिश हुई| सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक बनासकांठा जिले के अमीरगढ़ में 3 ईंच बारिश हुई| वडगाम, धानेरा, पालनपुर और दियोदर में 2 से 3 ईंच बारिश हुई| उत्तर गुजरात के मेहसाणा जिले के सतलासणा और ऊंझा में एक से दो ईंच, दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले की उमरगाम और कपराड़ा तहसील में 2 ईंच बारिश हुई| जिन इलाकों में बारिश का जोर बढ़ रहा है, वहां प्रशासन अग्रिम उपाय कर रहा है|
गुजरात के राहत निदेशक एजे शाह ने आज दोपहर स्टेट इमर्जंसी ऑपरेशन सेंटर में हालात की समीक्षा करते हुए बताया कि राज्यभर में प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है| सुरेन्द्रनगर और मोरबी के अलावा अमरेली, राजकोट और कच्छ तथा पालनपुर, मेहसाणा, वलसाड और सूरत में एनडीआरएफ की एक एक टीम बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं| राज्य सरकार की पेशकश के मद्देनजर एनडीआरएफ की अतिरिक्त टीम आज हमदाबाद पहुंच गई हैं| एनडीआरएफ की ओर से अतिरिक्त छह बोट भी राज्य को राहत-बचाव कार्य के लिए आवंटित की गई हैं| इसके अलावा जरूरत के मुताबिक वायुसेना के भी मदद ली जा रही है| एजे शाह ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान गांधीनगर जिले की कलोल और बनासकांठा जिले की दियोदर तहसील में 8 ईंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है और वहां राहत व बचाव कार्य जारी है| पिछले दो दिनों में मोरबी, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, बनासकांठा और अहमदाबाद जिले में कुल 7000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है| जहां बाढ़ का पानी उतर गया है, वहां लोग अपने अपने घरों को लौट रहे हैं| बीते दिन सूरत के महुवा और उमरपाडा में एक एक व्यक्ति की पानी में बहने से मौत हो गई| जबकि गिर सोमनाथ जिले के वेरावल के खंढेरी में एक शख्स की कोजवे में बहने से मौत हो गई|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *