उदयपुर,राजस्थान के उदयपुर जिले के गोरधनविलास थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बस के पलट जाने से छह महिलाओं समेत नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 अन्य घायल हो गये हैं। पुलिस अधीक्षक (उदयपुर) राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि उदयपुर से दस किलोमीटर दूर नहला गांव के पास दुपहिया वाहन को बचाने की कोशिश में एक बस पलट गई। बस अहमदाबाद से हरिद्वार की ओर जा रही थी। घायलों को उदयपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत
