CID ने GJM नेताओं के खातों पर लगाई रोक

कोलकाता, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग और उसके आसपास के इलाकों में पृथक गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर जारी आंदोलन के शीर्ष नेताओं के बैंक खातों को सील कर दिया गया है| पश्चिम बंगाल सीआईडी ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के अध्यक्ष बिमल गुरुंग, महासचिव रोशन गिरि और सहायक महासचिव बिनय तमांग के बैंक खातों से लेनदेन पर रोक लगाते हुए कहा कि बैंक खातों में जमा धन का दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों में हिंसा फैलाने में इस्तेमाल किया जा रहा है|
सीआईडी अधिकारियों ने बताया कि गुरुंग, तमांग और रोशन गिरि के बैंक खातों पर 17 जुलाई को रोक लगा दी गई है| यह पता चला था कि इन खातों में जमा धन का हथियार खरीदने में इस्तेमाल किया जा रहा है| ये तीनों खाते दार्जिलिंग में एक निजी बैंक के हैं| जीजेएम नेता इस खातों में जमा धन का अवैध गतिविधियों में इस्तेमाल कर रहे हैं| उन्होंने बताया कि तीनों खातों में लगभग 26 लाख रुपये जमा हैं| अधिकारी ने कहा फिलहाल यह नहीं कहा जा सकता कि इन खातों पर कब तक रोक लगी रहेगी| हम सबसे पहले लेनदेन का विवरण की पड़ताल करेंगे| इसके बाद ही इस मसले पर कुछ किया जाएगा| इस बारे में जब गिरि से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह नहीं जानते कि गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) के लिए वेतन खाते के रूप में इस्तेमाल होने वाले बैंक खाते पर रोक लगा दी गई है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *