कश्मीर में आफत बने बादल,भूस्खलन और बाढ़ से 13 की जान गई दर्जन भर घायल

जम्मू,घाटी में एक बार फिर कुदरत ने अपना कहर बरपा हैं भारी बारिश से परेशान हो रही घाटी पर बीती रात बादल फटने से मौत का कहर टूट पड़ा। जम्मू कश्मीर के डोडा,किश्तवार और उधमपुर जिलों में बादल फटने और अचानक बाढ़ आने की अलग-अलग घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गई है,इसके साथ ही 11 लोग घायल भी हो गए हैं। डोडा जिले के थाथरी कस्बे में सुबह बादल फटने से आई बाढ़ में बटोटे-किश्तवार राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे कई इलाके डूब गए। बाढ़ के कारण आधा दर्जन घर बह गए, इसमें छह लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया है कि मलबे में से 11 लोगों को निकाल लिया गया जबकि अभी कई लोगों के इसमें फंसे होने की आशंका है,जिसके चलते मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। मरने वालों में से चार एक ही परिवार से हैं,बादल फटने से छह घर, दो दुकानें और एक स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा,गुरुवार की देर रात दो बजकर बीस मिनट पर थाथरी कस्बे में बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई जिसके चलते कस्बे के निकट जमाई मस्जिद इलाके में बहने वाले ‘नाले’ का जलस्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया।
डोडा के पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) इफ्तखार अहमद ने कहा है कि बादल फटने के बाद नाले में पानी का स्तर और गाद अचानक बढ़ गया,इससे मुख्य बाजार की और इसके रास्ते में आने वाले कई ढांचे बह गए,पुलिस प्रवक्ता ने बताया है कि अब तक पांच महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई है, मलबे से उनके शव निकाले जा चुके हैं। 11 लोग घायल हैं और उन्हें भी मलबे से निकाल लिया गया है,उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने बताया कि नगानी गांव के देवराज की 40 साल की पत्नी नारू देवी, बेटियों सपना देवी (14), प्रिया (7) और बेटे राहुल (9) के शव निकाल लिया गया है. उनके अलावा मरने वाले दो अन्य लोगों की पहचान बालग्रान की रहने वाली 45 साल की पतना देवी और 15 साल की श्रिष्ठा देवी के रूप में की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि घायलों को थाथरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है,अहमद ने कहा कि मलबे में अब भी लोग दबे हुए हैं, ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा,बचाव अभियान अभी चल ही रहा है ऐसे में बीच में हम जान-माल के नुकसान का आकलन नहीं कर सकते,हम मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा,पूरे जिला प्रशासन ने पुलिस और सेना के साथ मिलकर युद्धस्तर पर बचाव अभियान शुरू कर दिया है,बटोटे-डोडा-किश्तवार राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। इलाके में जल आपूर्ति और बिजली आपूर्ति भी कटी हुई है,पुलिस ने बताया है कि किश्तवार जिले में बादल फटने के बाद अचानक आई बाढ़ में 45 साल की कुंगी देवी और उसका चार वर्षीय पोता सम्राट बह गए। उन्होंने बताया कि देवी का शव बरामद कर लिया गया जबकि बच्चे का अभी पता नहीं चला है,पुलिस ने बताया कि उधमपुर जिले में डूडू इलाके में पाचौंड में बाढ़ में बहने वाले तीन लोगों के शवों को बरामद कर लिया गया है,उनकी पहचान पाचौंड गांव के निवासी मोहम्मद शरीफ, रेखा और पट्टनगढ़ की शकीना के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उधमपुर के कागोत में गुरुवार की शाम भूस्खलन में दो महिलाओं की मौत हो गई, उनकी पहचान विमला देवी (40) और पल्लो देवी (38) के रूप में हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *