भोपाल, भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में बुधवार की सुबह से हो रही बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में सामान्य से भारी बारिश होने की संभावना जताई हैं। राजधानी में बुधवार की सुबह घने बादल छाए और बारिश होने लगी, जिससे मौसम सुहावना हो गया और गर्मी व उमस से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर की ओर से आ रही नमी के चलते राज्य में बारिश हो रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, विदिशा और रायसेन जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा राज्य के बड़े हिस्से में बारिश होने की संभावना है। राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। भोपाल में अभी तक सामान्य से 17.61 सेमी कम पानी बरसा है। जुलाई में इससे पहले ऐसा 2002 में हुआ था। पिछले दस साल में भी भोपाल में जुलाई में अभी तक यह सबसे कम बारिश है।
फिर बरसे बदरा, भारी बारिश का अनुमान,जुलाई में अभी तक सबसे कम बारिश दर्ज
