5 मिनट से ज्यादा नहीं होगा ट्रेनों का हाल्ट

नई दिल्ली, भारतीय रेलवे 1 अक्टूबर से नया टाइम टेबल लागू करने जा रही है| इस नए टाइम टेबल मैं अब ट्रेन किसी भी स्टेशन पर 5 मिनट से ज्यादा नहीं रुकेगी| राजधानी और दुरंतो के लिए यह अवधि 3 मिनट की होगी| ट्रेनों की संख्या लगातार बढ़ रही है| प्लेटफार्म पर गाड़ियों के लिए अब जगह नहीं मिल पा रही है|
1 अक्टूबर को जो नया टाइम टेबल जारी होगा| उसने ट्रेनों का स्टापेज 3 मिनट से 5 मिनट के बीच में किया जा रहा है। रेलवे उन स्टेशन के कर्मचारियों को जहां पर इंजन बदलने और रैक जोड़ने और पानी भरने इत्यादि का काम होता है| वहां के कर्मचारी निर्धारित समयावधि पर वह काम कर पाए| इसके लिए बाकायदा प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
रेलवे यात्रियों को अब एसएमएस के माध्यम से मामूली शुल्क में ट्रेन की रनिंग स्टेटस देने का काम भी करेगा| रेल मंत्रालय के अनुसार 1 अक्टूबर से एसएमएस और वॉट्स एप पर ट्रेनों की रनिंग पोजीशन की जानकारी दी जा सकेगी| इसके लिए यात्री को मैसेज बॉक्स में अपना पीएनआर नंबर लिखकर भेजना होगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *