‘ढिंचैक पूजा’ का दुश्मन क्यों बन गया ‘कटप्पा’?

मुंबई,अपने गानों और अदाओं से सोशल मीडिया की सनसनी बन चुकी ढिंचैक पूजा के चाहने वाले बीती रात से ही तनाव में हैं। दरअसल पूजा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से उसके सभी वीडियो डिलीट हो चुके हैं। कयास लगाया जा रहा है कि किसी ने पूजा का अकाउंट हैक कर सभी वीडियो हटा दिए है। बाद में पता चला कि उनके वीडियो खुद यूट्यूब ने ही हटा दिए हैं। दरअसल, यूट्यूब ने ये वीडियो कॉपीराइट के मुद्दे के तहत हटाए हैं। कटप्पा सिंह नाम के एक व्यक्ति ने कॉपीराईट का दावा ठोकते हुए कहा था कि ये गाने पूजा के नहीं उसके हैं। अपना असली नाम नहीं बताने की शर्त पर ‘कटप्पा सिंह’ ने बताया कि वह पूजा के समूह का ही सदस्य है। वह पूजा के लिए गाने लिखता था, जिसकी वजह से उसे इतनी लोकप्रियता हासिल हुई। वह परेशान तब हुआ जब उसे वाजिब मेहनताना भी नहीं दिया गया। इसी बात से नाराज कटप्पा ने पूजा पर कॉपीराइट का दावा ठोक दिया है। अब देखना यह है कि कटप्पा सिंह कॉपीराइट का दावे से पीछे हटता है या फिर पूजा के गाने इंटरनेट के जेहन से हमेशा के लिए साफ हो जाएंगे। जब तक यह मामला नहीं सुलझता, तब तक ढिंचैक पूजा के गाने सोशल मीडिया से गायब ही रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *