गुना,मध्यप्रदेश के गुना जिले में रविवार को एक खेत के कुएं में लगी मोटर निकालने की कोशिश के दौरान करंट लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस अफसरों ने बताया कि मकसूदनगढ़ थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा गांव में किसान दयाराम लोधी अपने नौकर छोटेलाल के साथ खेत के कुएं में उतरे। उन्हें कुएं में लगी मोटर निकालनी थी, लेकिन कुएं में उतरते ही दोनों को करंट लग गया। चीख सुनकर दोनों को बचाने के लिए पड़ोसी रामबाबू लोधी, धीरज लोधी और जगमोहन लोधी भी कुएं में उतरे, वे तीनों भी करंट की चपेट में आ गए। इस तरह पांचों की मौत कुएं में ही हो गई। खबर लिखे जाने तक पुलिस के मुताबिक, पांचों के शव कुएं से निकाल लिए गए हैं। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इस हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा है। कुएं में करंट कैसे फैला, इसकी जांच की जा रही है।
कुए से मोटर निकालते समय करंट लगने से पांच की मौत
