भोपाल, राज्य शासन ने वनमण्डल अधिकारियों के तबादले स्वयं के व्यय पर एवं प्रशासनिक रिक्त पद पर किए जो इस प्रकार हैं –
जागेश्वर उपाध्याय को सागर से छिंदवाड़ा, जगन्नाथ उपाध्याय को शिवपुर से मण्डला, बसंत कुमार को मण्डला से सिवनी, उत्तम सिंह को मण्डला से खण्डवा, नर्मदा प्रसाद गुप्ता को शिवपुरी से ग्वालियर, कृष्णपाल सिंह को प्रतिनियुक्ति पर शिवपुरी, सुकृति ओसवाल को होशंगाबाद से होशंगाबाद, वरन सिंह गोस्वामी को होशंगाबाद से शिवपुरी, श्याम सिंह चौहान को पन्ना से बड़वाह, पीसी त्रिपाठी को भोपाल से विदिशा, शिवकुमार गुर्जर को शिवपुरी से होशंगाबाद, महिपाल सिंह सागर से सागर, रमेश गेहलोत को सीधी से देवास,
श्याम किशोर चौहान को शिवपुरी से होशंगाबाद, रामदास को अमरकंटक से बुरहानपुर, राकेश विठाली को कटनी से पन्ना, चन्द्रशेखर को इंदौर से इंदौर, पलटनकले को भोपाल से भोपाल, श्रीमती मनीषा को भोपाल से सिवनी, भजन सिंह मरावी को सिवनी से मण्डला, रतन सिंह सिंगोड़े को अलीराजपुर से अलीराजपुर, जितेंद्र तोमर को अलीराजपुर से श्योपुर, लफ्ता सोलंकी को बड़वाह से देवास, मोहनलाल आरसे को होशंगाबाद से होशंगाबाद, रेवाराम झारिया को सीधी से मण्डला, छेटेलाल कोल को पन्ना से सीधी, निरंजन सिंह ठाकुर को मण्डला से दमोह, दोजीराज जाटव को सीधी ग्वालियर, धीरज राम को झाबुआ से देवास, सरिता ठाकुर को बैतूल से जबलपुर, श्रोतिबाला ठाकुर को अनूपपुर से मण्डला, पीसी शर्मा को मण्डला से भोपाल, ओमप्रकाश भलावी को उमरिया से डिण्डोरी
वनमण्डल अधिकारियों के तबादले
