आनंदपाल एनकाउंटर-पुलिस की सीबीआई जांच नहीं करायेंगे-कटारिया

जयपुर/नागौर,आनंदपाल एनकाउंटर मामले पर गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने राज्य सरकार की तरफ से सीबीआई जांच की सिफारिश से इनकार कर दिया है। सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने साफ-साफ कहा कि आनंदपाल के परिजन सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जा सकते है और कोर्ट के आदेशों से सीबीआई जांच करवा ले, लेकिन गृहमंत्री होने के नाते मैं अपनी पुलिस के खिलाफ जांच नहीं करवाऊंगा।
उन्होंने कहा कि सांवराद में उपद्रवी लोगों ने एक महिला एसपी को उठा लिया, इसके चलते एसपी के सुरक्षाकर्मी को फायरिंग करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि उपद्रव करने के मामले में 150- 200 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कटारिया ने कहा कि राज्य मानवाधिकार आयोग ने 24 घंटे के अंदर आनंदपाल का अंतिम संस्कार करने का निर्देश दिया है। अगर 24 घंटे के अंदर परिजन आनंदपाल का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे, तो राज्य सरकार ही आनंदपाल का अंतिम संस्कार करवा देगी। कटारिया ने कहा कि गैंगस्टर की कोई जाति नहीं होती है, लेकिन यह देश का दुर्भाग्य है कि वोटों की राजनीति के कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह हो या कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियवास इस मामले में राजनीति की रोटियां सेंक रहे है।
उधर,आनंदपाल एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर परिजन अभी भी अड़े हुए हैं। आनंदपाल के शव का अंतिम संस्कार एनकाउंटर के 19 दिन बाद भी नहीं हो सका। अंतिम संस्कार को लेकर अभी भी गतिरोध बना हुआ है। शव को डीप फ्रीज में रख परिजन अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं, जो पुलिस के लिए भी परेशानी का कारण बना हुआ है। मामले को लेकर बुधवार को राजपूत करणी सेना, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना और रावणा राजपूत समाज के आह्वान पर सांवराद गांव में आक्रोश रैली और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। लोकेंद्र सिंह कालवी की अगुवाई में बुधवार को आक्रोश रैली निकाली गई। कालवी ने सांवराद गांव में डेरा डाला हुआ है। इस रैली को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने भी भारी बंदोबस्त किया था।
बुधवार की सभा को लेकर लाडनू कस्बा बंद का आह्वान भी किया गया है। सभा को देखते हुए पुलिस द्वारा व्यापक बंदोबस्त किए गए। जिले भर में निषेधाज्ञा लागू कर धारा 144 लागू कर इंटरनेट सेवा बंद करने के साथ सांवराद गांव में जैमर लगाकर तीन किलोमीटर के दायरे में मोबाइल सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई है। सांवराद गांव में आयोजित राजपूत समाज की सभा को देखते हुए पूरे गांव को पुलिस ने सील कर दिया है। हर वाहन को कई जगह जांच के बाद ही गांव में प्रवेश दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *