भोपाल,राज्य सरकार ने बुधवार देर रात 15 आईएएस अधिकारीयों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किये हैं। पन्नालाल सोलंकी को श्योपुर जिले का कलेक्टर बनाया गया है। इंदौर कलेक्टर रहे पी नरहरि को राजस्व सचिव बनाया गया है। वह पदस्थापना का इंतजार कर रहे थे। इसी तरह शिवशेखर शुक्ल को चिकित्सा शिक्षा विभाग का आयुक्त पदस्थ किया गया है। जबकि श्रीकांत पांडेय को एमपी टूरिज्म बोर्ड का अपर प्रबंध संचालक बनाया गया है ,तथा चंद्रशेखर बालिम्बे को सचिव, भू – संपदा विनियामक प्राधिकरण(रेरा) पदस्थ किया गया है। पूरी तबादला सूची इस प्रकार है।