लोक निर्माण विभाग के 17 यंत्रियों के तबादले

भोपाल,राज्य शासन द्वारा निम्न यंत्रीगणों को तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक अस्थाई रुप से पदस्थ किया जाता है-
राजीव शर्मा लोक निर्माण उत्तर परिक्षेत्र ग्वालियर से लोक निर्माण सागर परिक्षेत्र सागर, एमपी सिंह लोक निर्माण सागर परिक्षेत्र सागर से लोक निर्माण उत्तर परिक्षेत्र ग्वालियर, केसी अहिरवार कार्यालय प्रमुख अभियंता लोक निर्माण मप्र भोपाल से प्रभारी अतिरिक्त परियोजना संचालक पीएचयू रीवा, बीके अहिरवार प्रभारी संयुक्त परियोजना संचालक कार्यालय अतिरिक्त परियोजना संचालक रीवा से प्रभारी अधीक्षक यंत्री लोक निर्माण मंडल खंडवा, केशव सिंह यादव लोक निर्माण संभाग झाबुआ से प्रभारी अधीक्षक यंत्री सेतु मंडल भोपाल, एसके पाटिल प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण संभाग होशंगाबाद से प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण संभाग बैतूल, गलीराम धुर्वे प्रभारी संभाग परियोजना यंत्री लोक निर्माण पीएचयू शहडोल से संलग्न अधिकारी कार्यालय मुख्य अभियंता जबलपुर, संजीव कुमार कुल्हाडे अनुविभागीय अधिकारी लोनिवि उपसंभाग सौंसर से प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू, पीके सक्सेना प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू हरदा से प्रभारी कार्यापालन यंत्री लोक निर्माण संभाग क्र-2 इंदौर, दिनेश कुमार गुप्ता प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण संभाग क्र-2 इंदौर से संलग्न अधिकारी कार्यालय मुख्श् अभियंता लोनिवि इंदौर परिक्षेत्र, संजीव कुमार जैन एसडीओ लोनि उपसंभाग खंडवा से एडीओ लोनि उपसंभाग ओबेदुल्लागंज, एचटी निहलानी एसडीओ लोनि उपसंभाग औबेदुल्लागंज से परियोजना यंत्री पीआईयू शाजापुर, अरविंद चौहान परियोजना यंत्री लोनि पीआईयू देवास से एसडीओ लोनि वि/यां वर्कशाप उपसंभाग भोपाल स्थानांतरित किया गया हैं।

52 सहायक यंत्रियों के तबादले किए
राज्य सरकार ने व्यापक फेरबदल करते हुए प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर पदस्थ 52 सहायक यंत्रीगणों के तबादले किए हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से नई पदस्थापना पर जाने का आदेश दिया गया है।
जिन सहायक यंत्रीगणों के तबादले किए गए हैं। उनका ब्यौरा इस प्रकार है।
योगेश कुमार वत्सल अमरवाड़ा से जबलपुर, रामानुज विश्वकर्मा जबलपुर से सतना, एमएल कटारिया सबलगढ़ से ग्वालियर, करण सिंह चौहान कन्नौद से उज्जैन, महेंद्र सिंह चौहान आलोट से कन्नौद, डीके जैन उज्जैन से इंदौर, पीके जैन बैतूल से भोपाल, अलका गुप्ता भोपाल से सब डिवीजन नंबर 3 भोपाल, नंदराम राठौर मुलताई से अमरवाड़ा, आनंद बंसोड़ वारासिवनी से मुलताई, केपी कुजूर बालाघाट से वारासिवनी, एसएस शर्मा भिंड से शिवपुरी, राजेश मिश्रा बालाघाट से सीहोरा, दीपक गुजराती रतलाम से इंदौर, एनपी सिंह होशंगाबाद से भोपाल, लखन यादव भोपाल से होशंगाबाद, हरि सिंह राजगढ़ से रायसेन, मेहताब सिंह धारवा खरगोन से इंदौर, जेके मीणा कन्नौद से खरगोन, सुश्री शरीन बेग़म नरसिंहपुर से पीआईयू भोपाल, बीआर जगदेव मनासा से नरसिंहपुर, एमडी अहिरवार मुरैना से ग्वालियर, गया प्रसाद पटले अशोक नगर से मंडला, डीपी कुमरे मंदसौर से उज्जैन, मेहकाल सिंह वास्केल खरगोन से मंदसौर, एके श्रीवास्तव उमरिया से रीवा, सुश्री अंकिता सिंह सतना से उमरिया, सुश्री संवेदना पलिया ग्वालियर से गुना, मनोज सक्सेना उज्जैन से टीकमगढ़, रितेश कहार शिवनी से दतिया, पंकज परिहार शाजापुर से दिनांक 206 2017 द्वारा प्रभारी कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण टीकमगढ़ की गई पदस्थापना को संशोधित करते हुए प्रभारी संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू भिंड, आरके हनुमते दतिया से बालाघाट, रामेश्वर ठाकरे बालाघाट से भोपाल, केपी लखेरा मंडला से रीवा, राजेश कुमार लिमजे शाहपुर से बालाघाट, जेके तिवारी कटनी से भोपाल, वीके खंडेलवाल नरसिंहपुर से कटनी, राजीव श्रीवास्तव भोपाल से जबलपुर, शिवेंद्र सिंह संभाग क्रमांक 2 जबलपुर से संभाग क्रमांक 1 जबलपुर, गोपाल गुप्ता जबलपुर से भोपाल, सुभाष बरेले हरदा से होशंगाबाद, जगदीश सोनकर दतिया से दमोह, पीएस पंत दमोह से दतिया, केएन प्रजापति बैतूल से हरदा, विपिन कुमार शर्मा भोपाल से हरदा, जीएस भलावी रीवा से उमरिया, आरके जोशी भोपाल से उज्जैन, धर्मेंद्र जायसवाल बुरहानपुर से झाबुआ, एमएल माली मंदसौर से बुरहानपुर, शंकरलाल उमरिया से सीधी, अनिल कुमार जैन गुना से ग्वालियर, अंकुर श्रीवास्तव ग्वालियर से मुरैना, अनिल कुमार पटेल नेपानगर से अशोकनगर, अजीत कुमार चटर्जी इंदौर से भोपाल, आदित्य सोनी मंदसौर से नरसिंहपुर पदस्थापना की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *