सूरत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले प्रत्येक यात्रियों के वारिसों को १० लाख रुपए की सहायता राज्य सरकार की ओर से देने का ऐलान किया है। इस हमले में गुजरात के ७ श्रद्धालुओं की मौत के अलावा १९ यात्री घायल हुए हैं। विजय रूपाणी ने घायलों को २ लाख रुपए की सहायता तथा उनके उपचार का संपूर्ण खर्च राज्य सरकार द्वारा वहन करने की भी घोषणा की है।
आतंकियों की अंधाधुंध गोलीबारी के बीच बस में सवार ५१ यात्रियों को सुरक्षित स्थल तक पहुंचाने के साहसिक कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने बस चालक को हार्दिक अभिनंदन दिया। उन्होंने कहा कि बस चालक का नाम वीरता पुरस्कार के लिए भारत सरकार को भेजने पर विचार किया जा रहा है। सोमवार रात अनंतनाग आतंकी हमले में जान गंवाने वाले अमरनाथ यात्रियों का पार्थिव शरीर मंगलवार दोपहर वायुसेना के विशेष विमान से सूरत हवाई अड्डे लाया गया। मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतुभाई वाघाणी, मंत्री गणपतसिंह वसावा, सांसदगण, महापौर आदि ने दिवंगतों के परिजनों के साथ शवों को स्वीकार किया और श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिवारजनों को सांत्वना दी और उनके दुःख में सहभागी हुए।
रूपाणी ने संवेदनशील दृष्टिकोण के साथ सूरत हवाई अड्डे पर घायलों एवं अन्य यात्रियों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। सोमवार रात इस दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने राज्य के प्रशासन एवं पुलिस तंत्र को जम्मू-कश्मीर के संबंधित तंत्र से संपर्क करने को कहा और घटना की संपूर्ण जानकारी हासिल की। रूपाणी ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय के साथ परामर्श कर इस आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले गुजरात के यात्रियों के शवों को गुजरात लाने का प्रबंध किया। उन्होंने घायलों को जम्मू-कश्मीर में उपचार सुविधा सुलभ कराने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ भी बातचीत की।
मुख्यमंत्री ने गुजरात के यात्रियों पर हुए इस आतंकी हमले में मृतकों एवं घायलों को सहायता, उपचार प्रबंध तथा सुरक्षित गुजरात पहुंचाने में सहायक हुए वायु सेना, सेना एवं केन्द्र सरकार के साथ जम्मू-कश्मीर प्रशासन का साढ़े छह करोड़ गुजरातियों की ओर से आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने आतंकी हमले की इस कायराना घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि भारत ऐसे हमलों के सामने नहीं झुकेगा, परन्तु आतंकी गतिविधियों का पूरी दृढ़ता के साथ जवाब देने को पूर्ण रूप से तैयार है। विजय रूपाणी ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए इस हमले में घायलों तथा अन्य मामलों को लेकर गांधीनगर में स्टेट कंट्रोल रूम को निरंतर जानकारी हासिल करने का निर्देश दिया है। इस कंट्रोल रूम का फोन नंबर ०७९-२३२ ५१९०८ तथा टोल फ्री नंबर- १०७० है।
गुजरात सरकार आतंकी हमले के मृत परिवारों को 10 लाख और घायलों के उपचार का खर्च उठाएगी
