आतंकी घटना दुखद, कश्मीर की जनता को सलाम- राजनाथ सिंह

नई दिल्ली,जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में देर रात अमरनाथ यात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले पर गृह मंत्रालय की विशेष बैठक खत्म हो गई है। आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। बैठक के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हमले की निंदा की है। उत्तराखण्ड के हरिद्वार में भी सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है। कांवड़ यात्रा की वजह से यहां पहले से ही सुरक्षा में उत्तराखंड के जवान तैनात हैं, लेकिन अब निगरानी पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है। आतंकी हमले के बाद बम निरोधक दस्ते ने कई घाटों पर चेकिंग की। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीती रात पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा की। कांवड़ यात्रा की विशेष सुरक्षा का आदेश अधिकारियों को दिया गया है।
– हिजबुल मुजाहिद्दीन का हाथ
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कल रात अमरनाथ यात्रियों के बस पर हुए आतंकी हमले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिद्दीन दोनों का हाथ था। खुफिया विभाग सूत्रों के अनुसार इस हमले में ८ यात्रियों की मौत हो गई है जबकि १९ से ज्यादा लोग घायल हैं। मरने वालों में ५ महिलाएं शामिल हैं। इस बस में ५६ यात्री सवार थे। ये सभी बालताल के रास्ते अमरनाथ गुफा के दर्शन कर आठ जुलाई को श्रीनगर लौटे थे। उसके बाद श्रीनगर और सोनमर्ग घूमकर कल रात वापस जम्मू की तरफ लौट रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *