सांसद, विधायक अन्तरआत्मा की आवाज सुने, देश चौराहे पर खड़ा है-मीरा कुमार

जयपुर, देश के 15वें सर्वोच्य राष्ट्रपति पद के चुनाव में 17 दलों की समर्थित, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार आज राजस्थान पहुंची प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए उन्होने विधायक, सांसदो को अपनी अन्र्तरआत्मा की आवाज पर वोट करने के लिए कहा। उन्होने कहा कि मैने सभी पक्ष और प्रतिपक्ष के माननीयों को इतिहास बनाने के लिए पत्र लिखा है।
मीरा कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव दो विचारधाराओं के बीच लड़ा जा रहा है, जबकि पहले यह चुनाव सिर्फ दो व्यक्तियों के बीच लड़ा जाता था देश 21वीं सदी के दूसरे दौर में है और ऐसे में सांसदों और विधायकों के लिए इतिहास लिखने का मौका है, और इस स्थिति में उन्हें अंतर आत्मा की आवाज पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से देश में जातिवाद व्यवस्था है, और मेरा विचार है कि जात-पात की बात को एक गठरी में बांधकर जमीन में गाड़ देना चाहिए। देश अभी उन लोगों के हाथों शासित हो रहा है जिनकी विचारधारा अलग है और देश चौराहे पर खड़ा है जहां एक रास्ता अंधकार की तरफ जा रहा है, जबकि दूसरा रास्ता खुली हवा की तरफ जाता है ऐसे में आत्मा की आवाज से देश के करोड़ो लोगों के हित में इतिहास लिखे। मीरा कुमार ने पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर भी बड़ी सजीदगी से दिए जिसमें उन्होने कहा कि एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद पर कोई टिप्पणी इस लिए नहीं करूंगी की देश का सर्वोच्य संवैधानिक राष्ट्रपति पद है और इसकी गरिमा, मर्यादा पर टिप्प्णी करने से कोई आंच ना आ जाएं, इतना ही कहूंगी की दो विचारधारा में सहिष्णुता वाली विचारधारा को अपनाने का वक्त है। अन्र्तरआत्मा की आवाज चुनाव के ताप्पर्य से उन्होने पूर्व राष्ट्रपति बीबी गिरी के चुनाव का भी नाम लिया है। इस अवसर पर प्रभारी अविनाश पांडे ने मीरा कुमार को शॉल ओढ़ाकर और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, अशोक गहलोत, केन्द्रीय नेता मनीष तिवारी, सहप्रभारी विवेक बंसल, जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह खाचरियावास, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *