शिवपुरी,करैरा विधायक शकुंतला खटीक की ग्वालियर हाईकोर्ट से जमानत खारिज होने के बाद पुलि स के द्वारा गिरफ्तारी वारंट ईश्यू करने के बाद अब पुलिस विधायक की संपत्ति का कुर्की आदेश जारी करने जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हाल ही में पुलिस ने विधायक की तलाशी में तीन जगहों पर छापे मारे थे लेकिन वहां विधायक का कोई पता नहीं चला। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबि क अब पुलिस भी इस बात का इंतजार कर रही है कि ग्वालियर डबल बैंच इस मामले में क्या फैसला सुनाती हे क्योंकि यदि वहां से भी विधायक की जमानत खारिज होती है तो फिर विधायक की मुश्किलें की बढ़ जाएंगी। पुलिस का कहना है कि जमानत के खारिज होने के बाद विधायक की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया जाएगा।
विधायक की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी
