अंबरनाथ में 12 केमिकल कंपनियां होंगी बंद

अंबरनाथ, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने जल प्रदूषण के मद्देनजर कड़े कदम उठाते हुए अंबरनाथ के आनंद नगर एमआईडीसी की 12 कंपनियों को बंद करने का नोटिस जारी करते हुए उन्हें 48 घंटो के अंदर अपना उत्पादन रोकने का नोटिस जारी किया है. इस नोटिस से कंपनी मालिकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि केमिकल युक्त पानी पर प्रक्रिया के संबंध में नियमों का पालन नहीं करने के चलते केमिकल कंपनियों को बंद करने की नोटिस जारी की गई है. आपको बता दें कि मंडल के अधिकारियों ने 26 मई को इन कंपनियों का दौरा किया था. इसके बाद जून महीने में 12 कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. इस नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने 7 जुलाई को 48 घंटे के अंदर अपना उत्पादन रोकने के आदेश जारी कर दिए साथ ही बिजली विभाग एवं एमआईडीसी को इन कंपनियों के बिजली तथा पानी के कनेक्शन काटने के आदेश दे दिए गए हैं. मंडल के इस कदम से कंपनी मालिकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. जिन केमिकल कंपनियों को बंद करने का नोटिस जारी किया गया है उनके नाम गेट्स फार्मा, नमाउ केम, आरके बेकवेल, रुबिकॉन, वारकेम बायोटेक, पुच लुब्रिकेंट, एनालटेक लैब्स, पीआरएस फार्मासेल, वी एंड वी फार्मा, बंटी फूड्स, कोटिंग एंड कोटिंग, एलीविरा हेल्थ लिमिटेड आदि.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *