नई दिल्ली,ग्राहकों की सुरक्षा और देश को आधुनिकता की ओर ले जाने के लिए टेलिकॉम विभाग ने एक अहम फैसला लिया है। इस फैसले के तहत जनवरी 2018 में मोबाइल फोन को जीपीएस सिस्टम से जोड़ना आवश्यक हो जाएगा। इस फैसले के बाद मोबाइल फोन के दामों में करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी। सभी मोबाइल फोन में जीपीएस सिस्टम लगाना जनवरी 2018 से अनिवार्य कर दिया है, जिससे फोन को ट्रैक करने में मदद मिले। डीओटी ने हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों की उस दलील को खारिज कर दिया कि फीचर फोन में इस सुविधा को जोड़ने से इसकी कीमत में कम से कम 50 फीसदी की बढ़ोतरी हो जाएगी। दूरसंचार विभाग के इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन से कहा है कि जीपीएस मुश्किल की घड़ी में ग्राहक की उपस्थिति के बारे में मुख्य औजार है। इसलिए सरकार ने एक जनवरी, 2018 से सभी मोबाइल फोनों में इसे लगाने का फैसला किया है। हैंडसेट मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री को लिखे पत्र में सरकार ने दलील दी है कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना सबसे अहम है। साथ ही सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि इस मामले में इंडस्ट्री की किसी भी मांग पर अब विचार नहीं किया जाएगा।
बढ़ सकते हैं मोबाइल फोन के दाम
