कोटा, हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा 99 वर्षीय रामचन्द्र शनिवार को कोटा सेंट्रल जेल से रिहा हो गया। कैदी ने अपनी रिहाई पर नौजवानों और अपराध में लिप्त लोगों के लिए बड़ा संदेश दिया।
हत्या के मामले में रामचंद्र को उम्रकैद की सजा मिली थी। इसके बाद पहले उन्हें जेल में रखा गया और फिर बीते दो सालों से खुली जेल में अच्छे आचरण से रहे, जिसके बाद रिहाई पर मुहर लगाई गई। इस दौरान उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उम्र का बड़ा हिस्सा रामचंद्र ने जेल में गुजारा है, लेकिन रिहाई ने जेल के अनुभव के साथ बड़ा संदेश इस बुजुर्ग को देने के लिए मजबूर कर दिया। अपने गुनाह की रामचंद्र ने माफी मांगी, साथ ही नौजवानों और अपराध जगत मे लिप्त लोगों को गुनाहों से तौबा करने की ताकीद भी की। रामचंद्र जब तक जेल में रहा तो स्वस्थ था, लेकिन खुली जेल में आने के बाद स्वास्थ्य में आई गिरावट से अब लाचार हो गया है। उम्रदराज इस कैदी के अच्छे आचरण के चलते जेल प्रशासन ने इसकी रिहाई जल्द करवाने के प्रयास किए तो प्रयास रंग भी लाए। बारां जिले के जेपला थाना इलाके के रहने वाले रामचंद्र की खराब स्वास्थ्य के चलते हुई रिहाई के बाद जेल प्रशासन ने भी खुशी का इजहार किया, वहीं उसका जेल कर्मियों से बना रिश्ता इसकी रिहाई पर साफ तौर पर नजर आया।
सेंट्रल जेल से रिहा हुआ 99 साल का रामचंद्र,हत्या के मामले में काट रहा था उम्रकैद की सजा
