संघ की सीख, हिन्दू एजेंडे पर कायम रहें

जबलपुर, संघ की महाकौशल प्रांत की गोपनीय बैठक विजय नगर स्थित अग्रसेन कल्याण मंडपम में आयोजित हुई। बैठक में हिन्दू एजेंडे को आगे बढ़ाने और राष्ट्र विरोधी ताकतों को सबक सिखाने के लिए चिंतन मंथन किया गया। मैराथन बैठक सुबह 9 बजे शुरू हुई जो रात 8 बजे समाप्त हुई, इस दौरान आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में पार्टी को लक्ष्य तक पहुंचाने की नसीहत दी गयी। बैठक में मंत्रियों को हिदायत दी गयी कि वे आपसी मतभेद भुलाकर पद की गरिमा के अनुरूप कार्य करें। जानकारों के अनुसार बैठक में मुख्य रूप से हिन्दू एजेंडे पर चर्चा करते हुए सभी को हिदायत दी गयी कि जहां कहीं भी हिन्दू विरोधी गतिविधियां चल रही हैं उस पर नजर रखें और रोकने के प्रयास करें। इसके लिए प्रांत स्तर पर समितियां बनाई जाए। इसके अलावा सामाजिक व धार्मिक आयोजनों व उसके उद्देश्यों पर भी नजर रखी जाए। सभी को नसीहत दी गयी कि पार्टी संगठन और सत्ता में समन्वय स्थापित रहे व आपसी मामले आपस में निपटाए जाएं, पार्टी कार्यकर्ता उपेक्षित न होने पायें। साथ ही मंदसौर जैसी घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार से कहां चूक हुई इस पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में तय हुआ कि प्रांत की बैठक वर्ष में 2 बार होगी व संभाग की 4 बैठकें होंगी। बैठक में क्षेत्रीय प्रचारक अरुण जैन, प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रांत संघ चालक प्रशांत सिंह, प्रांत प्रचारक श्रीरंगराजे, प्रांत संगठन मंत्री अतुल राय, प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह, जयंत मलैया, गौरीशंकर बिसेन, गोपाल भार्गव, राजेंद्र शुक्ला, कुसुम महदेले के अलावा युवा मोर्चा, विद्यार्थी परिषद, विहिप, वनवासी विकास आदि संगठनों के प्रांत पदाधिकारी मौजूद थे।
चीन को सबक सिखाने की तैयारी
बैठक में चायना उत्पादों का विरोध कर उसे आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए कदम उठाए जाने पर चर्चा की गयी। इसके लिए स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को मजबूती प्रदान करने एवं 25 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक स्वदेशी आंदोलन को गति प्रदान करते हुए लोगों को चायना उत्पादों के उपयोग से होने वाले नुकसान से अवगत कराने कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *