जहरीली शराब से आजमगढ़ में चार और मरे, संख्या बढ़ कर 14 हुई

आजमगढ़,यूपी में आजमगढ़ के रौनापार थाना के केवतहिया गांव से शुरू हुई जहरीली शराब से मौत का सिलसिला बीती रात नए इलाके में फैल गया है। पड़ोस के जीयनपुर थाना क्षेत्र के अजमतगढ़ में देर रात जहरीली शराब से तीन और लोगो की मौत हो गई। वहीं रौनापार के केवताहिया में भोर में एक अन्य व्यक्ति 40 वर्षीय बजरंगी ने भी अपने घर में दम तोड़ दिया। तीन बीमार लोगों को पीएचसी पर इलाज चल रहा है। इस तरह से जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 14 पहुंच गई है। जीयनपुर के अजमतगढ़ में देर रात शराब पीने से 45 वर्षीय राम नयन पुत्र परदेशी निवासी इंद्रानगर, 48 वर्षीय मोती पुत्र निहोर निवासी गौरीशंकर नगर की देर रात घर पर ही मौत हो गई। वही 50 वर्षीय फूलचंद पुत्र छेदी, 38 वर्षीय विनोद पुत्र भोभा, 40 वर्षीय शिव पुत्र डोडा व 48 वर्षीय बद्री सभी निवासी कस्बा अजमतगढ़ को रात में ही पीएचसी पर भर्ती कराया गया। सुबह फूलचंद की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में फूलचंद ने भी दम तोड़ दिया। रौनापार के केवतहिया, रसूलपुर व सलेमपुर के बाद जहरीली शराब के नए इलाके में फैलने से पूरे तहसील क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *