CS ढांड पहुंचे राशन दुकान, कोर PDS व्यवस्था का लिया जायजा

रायपुर,मुख्य सचिव विवेक ढांड ने आज राजधानी रायपुर के राजातालाब स्थित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की राशन दुकान का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां कम्प्यूटर टेबलेट आधारित ऑन लाइन कोर पीडीएस ‘मेरी-मर्जी‘ व्यवस्था का जायजा लिया। ढांड ने दुकान में राशन लेने आयी महिलाएं श्रीमती शकुंतला, छाया जगत, विमला यादव और अनिता वर्मा से चर्चा कर इस व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। ढांड ने इस अवसर पर दुकान संचालकों द्वारा कार्डधारी महिलाओं से टेबलेट और बॉयोमेट्रिक उपकरण के जरिए ऑनलाईन राशन प्राप्त करने की संपूर्ण गतिविधि का अवलोकन किया। मुख्य सचिव ने इस अवसर पर नियमित रूप से दुकान खुलने, राशन सामग्री का भण्डारण, चावल की गुणवत्ता आदि की जानकारी भी ली। इस दुकान का संचालन प्रीणा सामुदायिक विकास समिति द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर खाद्य विभाग की सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा भी उपस्थित थीं।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राजधानी रायपुर सहित दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर और धमतरी नगर पालिक निगम क्षेत्र की ४८४ राशन दुकानों में एक जुलाई से कोर पीडीएस ‘मेरी-मर्जी‘ व्यवस्था को लागू किया गया है। जिसके तहत कोई भी राशन कार्डधारी अब अपनी पसंद की किसी भी दुकान से राशन ले सकता है। इसके लिए कार्डधारियों के आधार नंबर को राशन कार्ड से लिंक किया गया है। इस व्यवस्था के तहत तीन दिनों में ही इन पांच शहरों में करीब ३५ हजार लोगों ने अपनी पंसद की राशन की दुकानों से राशन लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *