मुंबई में भारी बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त

मुंबई, पिछले 48 घंटे से मुंबई एवं इसके आसपास के शहरों के अलावा महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चला है. कई जगहों पर जलजमाव होने तथा निचले इलाकों में पानी भरने से लोग परेशान हैं. लगातार बारिश ने लोगों के लिए दिक्कतें भी पैदा कर दी हैं. जगह-जगह जलभराव हो गया है. कई जगहों पर दुकानों में भी पानी घुस गया है. वहीं सड़कों पर जगह-जगह जलभराव से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. कई इलाकों में घुटने तक पानी सड़कों पर जमा हो गया है. चारों ओर पानी जमा होने से ट्रैफिक जाम हो गई है. इसके अलावा अंधेरी, विले पार्ले, जोगेश्वरी, मालवाणी, बोरीवली, वसई, विरार, नवी मुंबई, ठाणे, डोंबिवली, कल्याण, भिवंडी, उल्हासनगर, अंबरनाथ और बदलापुर शहर में भी मूसलाधार बारिश के चलते बुरा हाल है. शनिवार रात भर भारी बारिश हुई जो रविवार को दिनभर जारी रही. हालांकि इस बारिश का असर अब तक रेल यातायात पर नहीं पड़ा है. रविवार को ट्रेनें प्रायः समय पर चल रही थी. रविवार को छुट्टी होने के चलते मुंबई में समुद्र किनारे पर्यटकों की भारी भीड़ देखी गई. मुंबई महानगर पालिका प्रशासन ने हाई टाइड की चेतावनी दी है. इस दौरान ५ मीटर उंची लहरें उठने की संभावना है. लेकिन रविवार को मरीन ड्राइव पर लोग हाई टाइड देखने के लिए जुटे. हालांकि प्रशासन की तरफ से ऐहतियातन लोगों को समंदर से दूर रहने के लिए कहा गया है. मगर मनपा की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए लोग समंदर किनारे मौज मस्ती कर रहे हैं. कोई सागर की लहरों को छूने की कोशिश करता है, तो कोई ऊंची लहरों के बीच सेल्फी लेने में मग्न दिखता है. खासकर मरीन ड्राइव एवं जुहू चौपाटी पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई. उधर मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, कल्याण के अलावा लोनावाला, खंडाला, पुणे समेत राज्य भर में भारी बारिश होने से जहां मौसम खुशनुमा हो गया है वहीं जलजमाव ने लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है. इस बीच मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *