GST लागू होते ही दिग्विजय ने मोदी पर साधा निशाना

नई दिल्ली,एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. दिग्विजय अकसर अपने बयानों के चलते विवादों में रहते रहे हैं और खबरों की सुर्खियों में भी छाए रहे हैं। उन्होंने इस बार यह हमला प्रधानमंत्री मोदी पर जीएसटी के मुद्दे को लेकर किया है। उन्होंने कहा है कि यह बड़ा ही आश्चर्यपूर्वक है कि मोदी जीएसटी को सपोर्ट कर रहे हैं जिसका वह विरोध करते रहे हैं। यह दर्शाता है कि उनमें दूरदृष्टि की कमी है। कांग्रेस नेता ने जीएसटी के लागू होने पर कहा कि बहुत ही उलझन भरा और बेहद बुरे ढंग से डिजाइन किया गया जीएसटी लागू हो गया है। गौरतलब है कि रात 12 बजे जीएसटी के लॉन्च के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जीएसटी का मतलब गुड एंड सिंपल टैक्स भी समझा जा सकता है। दिग्विजय ने कहा कि जीएसटी सबसे जटिल टैक्स प्रणाली है और मोदी जी कह रहे हैं कि जीएसटी का मतलब है गुड एंड सिंपल टैक्स। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भगवान भला करे भारत का। इसके साथ ही उन्होंने वित्तमंत्री से यह अपेक्षा की है कि वह जल्द से जल्द जीएसटी काउंसिल की बैठक बुलाकर विवादित मुद्दों का समाधान खोजें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *