भारत ने विंडीज को दिया 252 रनों का लक्ष्य

नॉर्थ साउंड,वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 251 रन बनाए । एमएस धोनी ने तेजी से ७८ रन मरे रहाणे ने ७२ रन का योगदान दिया. केदार जाधव ने २६ गेंदों में ४० रन ठोककर स्कोर सम्मानजनक पहुँचाया । इससे पहले मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। मैदान गीला होने से टॉस 45 मिनट देरी से हुआ। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ही ओवर में 11 के स्कोर पर उसे पहला झटका लग गया।शिखर धवन (2) आउट होने वाले पहले बैट्समैन रहे। 2.4 ओवर में कमिंस की बॉल पर उन्हें रोस्टन चेज ने कैच कर लिया। भारत के स्कोर में 23 रन और जुड़े थे कि टीम का दूसरा विकेट भी गिर गया। 9.3 ओवर में जेसन होल्डर की बॉल पर विराट कोहली (11) को काइल होप ने कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 34 रन था। तीसरा विकेट 100 रन के स्कोर पर युवराज सिंह (39) का रहा। 26.2 ओवर में देवेंद्र बिशू ने उन्हें lbw कर दिया। आउट होने से पहले उन्होंने रहाणे के साथ मिलकर 101 बॉल पर 66 रन की पार्टनरशिप की। अंपायर के आउट नहीं देने पर विंडीज ने रिव्यू लिया जिसमें युवराज आउट निकले। मैच में भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने शानदार फिफ्टी लगाई। वे 72 रन बनाकर आउट हो गए।112 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 4 चौके और 1 सिक्स भी लगाया। इस सीरीज में उन्होंने लगातार तीसरे मैच में 50+ स्कोर बनाया। पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने भी शानदार बैटिंग करते हुए फिफ्टी लगाई। उन्होंने अपने 50 रन 66 बॉल पर पूरे किए, जिसमें उन्होंने 3 चौके भी लगाए।ये धोनी के वनडे करियर की 63वीं फिफ्टी रही। वहीं वेस्ट इंडीज के खिलाफ छठी फिफ्टी रही। इस प्रकार भारत ने विंडीज को 2५२ रनों का लक्ष्य दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *