एनकाउंटर पर जांच का सामना करने के लिए सरकार तैयार-कटारिया

जयपुर,गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने आनंदपाल एनकाउंटर मामले पर प्रेस को आज फिर कहा कि उसके परिजनों को भारतीय संस्कृति और भावनाओं का आदर करते हुए शव का अंतिम संस्कार कर देना चाहिए। उन्होने कहा कि पौने दो साल से सरकार आनंदपाल को आत्मसमर्पण के लिए मना रही थी पर आनंदपाल ने सरकार की बात को हल्के से लिया। उन्होने कहा कि एनकाउंटर में मारे गए आनंदपाल पर हो रही राजनीति गलत है सरकार किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार है पुलिस ने मजबूरन होकर एनकाउंटर जैसे कदम को उठाया।

नहीं थम रहा गुस्सा
आनंदपाल का एनकांउटर हुए आज चार दिन होने को है और लाश मोर्चरी में अंतिम संस्कार के लिए रखी है राज्य का पुलिस महकमा आनंदपाल के परिजनों को लाश ले जाने के लिए नोटिस चस्पा भी कर चुकी है पर अभी तक आनंदपाल का अंतिम संस्कार उसके घर वालों द्वारा नहीं किया गया है इस बीच आनंदपाल के एनकाउंटर पर शक जता रहे समर्थको ने तहसीलदार की गाडी में आग लगा दी। इसके बाद लोगों ने वहां जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *