नई दिल्ली, नोटबंदी के बाद पांच सौ और दो हजार रुपए के नए नोट जारी करने के बाद अब 200 रुपए के नोट बाजार में पेश करने की योजना है। जानकारी के मुताबिक आरबीआई ने 200 रुपए के नए नोट की छपाई भी शुरू कर दी है। सरकार का कहना है कि इस नए नोट से बाजार में लेनदेन में आसानी होगी। सूत्रों के मुताबिक नए नोट की छपाई सरकार की देखरेख में की जा रही है। कुछ हफ्ते पहले रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने छपाई का ऑर्डर दिया था। हालांकि अभी आरबीआई की तरफ से 200 रुपए के नए नोटों के बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।सूत्रों के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक ने इन नोटों की छपाई का काम सुरू कर दिया है। सूत्रों के अनुसार आरबीआई ने कुछ सप्ताह पहले ही इन नोटों की छपाई का आदेश दिया है। जिसके बाद सरकारी प्रिंटिंग प्रेसों में इनकी छपाई का काम शुरू हो गया है। पहले इन्हें जुलाई में जारी किया जाना था, लेकिन अब इसमें कुछ और विलंब हो सकता है। एसबीआई में ग्रुप चीफ इकॉनमिस्ट के तौर पर काम करने वाले सौम्या कांति घोष के अनुसार दो सौ रुपये के नोट से दैनिक कामकाज में आसानी हो जाएगी।
बीते मार्च में हुई एक बैठक में आरबीआई बोर्ड ने दो सौ रुपए का नोट छापने का निर्णय लिया था। इससे पहले सरकार भी नागरिकों के लिए इस्तेमाल में आसान रहने वाले नोट को जारी करने पर विचार कर रही थी। सौम्या कांति घोष ने कहा कि नोटबंदी में हटाए गए नोटों के एक हिस्से की भरपाई दो हजार रुपये के नोटों के जरिए हुई है, जबकि 500 रुपये के नोटों ने काफी हद तक इस कमी को पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि दो सौ रुपये के नोटों को जारी किए जाने के बाद छोटी करंसी के संकट से निजात मिल सकेगी, जिसकी कमी लोग 500 रुपये के पुराने नोटों को बंद किए जाने के बाद से ही महसूस कर रहे हैं।
बाजार में जल्द 200 का नया नोट दिखेगा
