एक माह में छह किसानों ने मौत को गले लगाया

जयपुर, किसान के खेत और खलिहान में खुशी फैलाने वाला लहसुन इस बार जानलेवा साबित हो रहा है मौजूदा भावो में बुवाई का खर्च भी नहीं निकलने तथा कर्ज के कारण परेशान किसान खुदकुशी कर रहे है। हाडौती के किसानों के लिए जून 2017 यमराज बनकर उनकी जिंदी में आया और सब कुछ खत्म कर गया। इस माह में लहसुन के दाम कम मिलने से किसी की सदमे से तो किसी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार अकेले हाडौती में 3 जून को लहसुन के कम भाव मिलने से सदमें में रोण निवासी सत्यनारायण मीणा की मौत हो गई। वहीं 21 जून को सकरावदा निवासी संजय मीणा ने कर्ज से परेशान होकर फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। 23 जून को सुनेल निवासी बगदीलाल राठौर भी कर्ज का दबाव नहीं सह सके और जिंदगी हार बैठे और 24 जून को डग निवासी शेख हसीफ ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। इसी तरह 27 जून को मंगलवार परेशान होकर आत्महत्या कर ली। इसी तरह 27 जून को मंगलवार को कोटा जिले के अयाना थाना क्षेत्र के श्रीपुरा निवासी मुरलीधर मीणा ने लहसुन के कम दाम मिलने से आहत होकर जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। तबीयत बिगडने पर रनिज उसे पहले मांगरोल और बारां अस्पताल लेकर गए इस तरह भरतपुर के कुम्हेर में एक और किसान तुही राम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *