चेन्गुडू,चीन के सिचुआन प्रान्त के मैक्सिआन काउंटी में हुए भयंकर भूस्खन में सौ से अधिक लोगों के दब जाने की खबर है. चीनी मीडिया के हवाले से एजेंसी ने बताया की इसमें कम से कम चलीस से पचास घर दब गए हैं.जहां लगभग 100 लोगों के जिन्दा दफन होने की आशंका हैं, एजेंसी के मुताबिक तिब्बती और क़ियांग स्वायत्त प्रान्त में एबा पर्वत के एक उच्च भाग से भूस्खलन लगभग 6 बजे Xinmo गांव में हुआ है. जो की एक नदी के 2 किमी लम्बे हिस्से को अवरुद्ध कर रहा है।
चीन में भूस्खन में सौ जिन्दा दफ़न
