नरसिंहपुर में मृत किसान के परिजनों से मिले कमलनाथ मंडी में निहारी दालों की दुर्दशा

नरसिंहपुर, सांसद कमलनाथ ने नरसिंहपुर के ग्राम धामना पहुंचकर मृतक किसान स्व. लक्ष्मीप्रसाद पटेल के परिजनो से भेंटकर उन्हे सांत्वना दी एवं उनके दुख मे सहभागी बने।गौरतलब है कि कर्ज के बोझ तले दबे किसान लक्ष्मीप्रसाद ने गत 19 जून को आत्महत्या कर ली थी। मंदसौर मे हुये किसान आंदोलन मे 6 किसानो की गोली लगने से हुयी मौत के बाद अब तक छिंदवाडा सहित 18 किसान एक पखवाडे मे आत्म हत्या कर चुके है। स्व. किसान लक्ष्मीप्रसाद के परिजनो से संपूर्ण घटना का ब्यौरा जानने के बाद कमलनाथ ने किसानो की दुर्दशा के लिये प्रदेश की भाजपा सरकार को दोषी ठहराते हुये सरकार की किसान विरोधी नीतियो की निंदा कर इसे शर्मनाक बताया। श्री नाथ ने धामना पहुंचने पर ग्राम के नागरिको, पटेल परिवार के सदस्य एवं ग्रामीणो ने 2 मिनिट का मौन रखकर स्व. पटेल की आत्मा की शांति हेतु ई’वर से प्रार्थना की।
कृषि उपज मंडी पहुंचे
धामना मे पटेल परिवार के सदस्यो से भेंट के उपरांत कमलनाथ ने कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर का भी निरीक्षण किया जहां विगत 5 दिनो से किसानो की उपज असुरक्षित पडी हुयी है। न तो खरीददार है और न ही बोली लग रही है। आलम यह है कि किसान अपनी उपज की केवल चैकीदारी कर रहा है। आक्रोशित किसानो ने कमलनाथ को प्याज सहित तुवर, उदद, मूंग की दालो की दुर्दशा से अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान कमलनाथजी ने किसानो से कहा कि प्रदेश के मुखिया की उपवास की नौटंकी के बाद सरकार किसानो की समस्याओ को हल करने की दिशा मे कोई गंभीरता नही दिखा रही है। न तो 50 प्रतिशत उत्पादन की लागत का मुनाफा मिला है, न आय दोगुनी हुयी और न ही बिजली बिल माफ हुये। किसानो के दम पर सत्ता मे काबिज होनेवाली भाजपा सरकार अपने सारे झूठे वादे भूलकर किसान विरोधी हो गयी है। श्री नाथ ने किसानो को आ’वस्त किया कि दुख और आपदा की इस घडी मे कांग्रेस किसानो के साथ है और उनके हितो की लडाई भी अब कांग्रेस लडेगी। नाथ ने कहा कि भाजपा का पदार्फा’ा हो चुका है, किसान निराशा मे है और खुद को ठगा महसूस कर रहे है।
सबसे ज्यादा आत्महत्या का पुरूस्कार मिलेगा-प्रदेश के मुखिया द्वारा 5 बार कृषि कर्मण पुरूस्कार पाने पर तंज करते हुये कमलनाथ ने कहा कि इस बाद शिवराज को मध्यप्रदेश मे सर्वाधिक किसानो द्वारा आत्महतया करने का पुरूस्कार दिया जाना चाहिये। काग्रेसनीत केंद्र सरकार के कार्यकाल मे 2 बार मध्यप्रदेश को पुरूस्कार दिये जाने के प्र’न के जबाब मे श्री नाथ ने कहा कि उस दौर मे प्रदेश के किसानो द्वारा सर्वाधिक उत्पादन लेने तथा उनकी मेहनत के लिये केंद्र ने पुरूस्कार दिया था। परंतु वर्तमान म न तो उपज की खरीदी हो रही और न ही समर्थन मूल्य मिल रहा है।
एक चेहरे से सफलता नही मिलती- कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा से ही किसानो के हित मे लडाई लडी है। पं. नेहरू, इंदिराजी, वल्लभभाईपटेल सबसे बडे उदाहरण है। उनहोने कहा कि बात मंदसौर के आंदोलन की नही है । पिछले 2 वर्षो से राहुलजी किसानो के हित मे लड रहे है । हम सभी कांग्रेसी किसानो के साथ है और उनकी हर लउाई कांग्रेस लडेगी। प्रदेयह के नेतृत्व व एक चेहरे पर पूछे गये प्र’न के जबाब मे उन्होने कहा कि म सबएकजुट है और मिलकर प्रयासकर सफलता प्रउप्त करेंगे। प्रदेश मे कांग्रेस सभी के नेतृत्व मे चलेगी। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीयमंत्री सुरेश पचौरी , सांसद विवेकतन्खा, सुनील जायसवाल, लखन घनघोरिया, अखले’ा यादव, तरूणभानोट व गंगातिवारी सहित अनय कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *