युवराज सात फाइनल खेलने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बने

लंदन,पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्राफी क्रिकेट के फाइनल में उतरते ही टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाज युवराज सिंह आईसीसी टूर्नामेंट्स में सात फाइनल खेलने वाले पहले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गये हैं। फाइनल खेलने के साथ ही युवराज के नाम ये अहम रिकॉर्ड दर्ज हो गया। भारत की ओर से यह रिकार्ड न ही सचिन तेंदुलकर बना पाये और न ही महेन्द्र सिंह धोनी। ऐसे में युवराज की यह उपलब्धि बेहद अहम है।
युवराज इससे पहले तक आस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग, श्रीलंका के कुमार संगकारा और माहेला जयवर्धने की बराबरी पर थे। इन खिलाड़ियों ने 6-6 बार आईसीसी टूर्नामेंटों के फाइनल खेले हैं। युवराज का एकदिवसीय करियर काफी शानदार रहा है। युवराज ने 300 एकदिवसीय मैच खेले हैं। 300 एकदिवसीय मैचों में युवराज ने 8622 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सबसे अधिक स्कोर 150 रहा है। युवराज ने अपने एकदिवसीय करियर में 52 अर्धशतक और 14 शतक बनाए है। युवराज के नाम 2007 आईसीसी टी-20 विश्व कप में एक ओवर में 6 छक्के लगाने की उपलब्धि भी दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *