शिवराज आज मंदसौर जाएंगे,सिंधिया शुरू करेंगे सत्याग्रह

भोपाल,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को किसान आंदोलन के बीच सर्वाधिक प्रभावित रहे मंदसौर का दौरा कर मृत किसानों के परिजनों से मिलेंगे। वह इस घटना के बाद शनिवार को भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर धरने पर बैठे थे। इधर मंगलवार को मंदसौर जाकर वहां मृत किसानों के परिजनों से नहीं मिल सके कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया आज टीटी नगर दशहरा मैदान से किसानों की लड़ाई के लिए सत्याग्रह आंदोलन की शुरूआत कर रहे हैं।
इधर,शिवराज के मंदसौर दौरे से पहले मंगलवार रात मुख्यमंत्री के श्यामला हिल्स स्थित सरकारी आवास पर भाजपा विधायक दल और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें शिवराज का कहना था कि वह सड़क पर उतर चुके हैं,अब आप सभी को भी सड़क पर उतरना चाहिए। बैठक के दौरान मिशन 2018 पर भी चर्चा की गई। शीर्ष पदाधिकारियों का कहना था कि किसान आंदोलन का कांग्रेस ने फायदा उठाने की कोशिश की है,जिसकी वजह से उसकी ओर से 2018 में कडी चुनौती दी जा सकती है। संगठन मंत्री सुहास भगत का कहना था कि अगर संगठन के लोग मैदान में गतिशीलता बनाए रखते तो इतना बड़ा किसान आंदोलन खड़ा नहीं हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *