खजुराहो,पर्यटन स्थल खजुराहो का पहला पांच सितारा होटल ताज चंदेला इन दिनों बंद कर दिया गया है। होटल बंद करने के पीछे मरम्मत को कारण बताया गया है। प्रबंधन सूत्रों के अनुसार पर्यटकों की संख्या लगातार कम होने के कारण और इस होटल में लगातार हो रहे घाटे को देखते हुए, इस होटल को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
पिछले 20 वर्षों से देश की एक बड़ी कंपनी ताज ने इस होटल की भागीदारी ली थी। ताज समूह ने पोद्दार फैमिली के साथ मिलकर इस होटल का संचालन शुरू किया था। किंतु पिछले 2 वर्षों से लगातार पर्यटकों की संख्या कम होने के कारण हो रहे घाटे को देखते हुए इस होटल को बंद करने का निर्णय समूह ने लिया है।
खजुराहो का पांच सितारा ताज चंदेला बंद
