महाराष्ट्र: 10 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, 88.74 फीसदी विद्यार्थी पास

मुंबई, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल द्वारा मार्च 2017 में ली गई १०वीं (एसएससी) कक्षा का परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार कोऑनलाइन घोषित कर दिया गया। इस बार ८८.७४ फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं। पिछले साल की तरह इस साल फिर लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए बाजी मारी। परीक्षा में ९१.४६ प्रतिशत लड़कियां पास हुई जबकि ८६.५१ प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल .८६ फीसदी कम विद्यार्थी पास हुए हैं। क्यूंकि पिछले साल परीक्षा में कुल ८९.५६ प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए थे। गौरतलब है कि इस साल १०वीं (एसएससी) कक्षा के लिए सभी नौ रीजन से १६ लाख ४४ हजार ०१६ विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था। जिसमें ९ लाख ०३ हजार ८७७ छात्र तथा ७ लाख ४० हजार छात्राएं थी। कुल १४ लाख ५८ हजार ८५५ विद्यार्थी पास हुए। इसमें ९१.४६ फीसदी छात्राएं तथा ८६.५१ फीसदी छात्रों का समावेश है। सभी ९ डिविजनों में कोंकण डिविजन का पास प्रतिशत सबसे अच्छा रहा। यहां ९६.१८ फीसदी विद्यार्थी पास हुए। जबकि नागपूर डिविजन सबसे फिसड्डी रहा। यहां सिर्फ ८३.६७ विद्यार्थी ही सफल हो पाए थे। आपको बता दें कि पिछले वर्ष ६ जून को महाराष्ट्र बोर्ड ने १०वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया था। मगर इस वर्ष रिजल्ट घोषित करने में एक हफ्ता अधिक लग गया।
– राज्य के ९ डिविजन का ये रहा परिणाम
मुंबई- ९०.०९, पुणे- ९१.९५, नागपूर- ८३.६७, औरंगाबाद- ८८.१५, कोल्हापूर- ९३.५९, अमरावती- ८४.३५, नाशिक- ८७.७६, लातूर- ८५.२२ तथा कोकण- ९६.१८।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *