मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध, रिपेयरिंग के नाम पर 7 सरकारी ‘प्रिंटर’ चोरी

मुंबई, यूं तो मंत्रालय की सुरक्षा काफी चाक-चौबंद मानी जाती है मगर एक शातिर चोर ने महाराष्ट्र मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध लगा दिया. आश्चर्य की बात यह है कि वह शातिर चोर खुलेआम मंत्रालय में घूमता रहा. इतना ही नहीं सिक्योरिटी के नाक के नीचे से वह अलग-अलग विभागों में घुसकर ७ कंप्यूटर प्रिंटर्स पर हाथ साफ कर गया. जब सुरक्षा अधिकारियों ने उससे इनके बारे में पूछा तो बहुत ही पेशेवर अंदाज में उसने कहा कि वे इन्हें रिपेयर के लिए ले जा रहा है. फिर वह उन्हें लेकर फरार हो गया. हालांकि दूसरी ऐसी कोशिश में वह पकड़ा गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध को देखकर उससे पूछताछ हुई. इसके बाद जब शक गहराया तो पुलिस ने उसपर सख्त रुख अपनाया. इसके बाद चोरी का खुलासा हो सका. बहरहाल मंत्रालय की सुरक्षा में सेंध लगने के बाद अब मंत्रालय की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *