टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

लंदन,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में पहुंचेगी। इस अहम मुकाबले के लिए भारत ने एक बदलाव करते हुए स्पिनर आर अश्विन को उमेश यादव की जगह पर शामिल किया है।
दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में एक मैच जीता और एक हारा है, जिससे दोनों के 2-2 अंक हैं। अपने ग्रुप में भारत टॉप पर है, क्योंकि उसका रन रेट बेहतर है। अभी तक ग्रुप बी में शामिल चारों टीमों भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने दो-दो मैच खेले है, और एक-एक मैच हारा है।
टूर्नामेंट के इतिहास में भारत और द.अफ्रीका की टीमें तीन बार भिड़ी। ये मुकाबले साल 2000, 2002 और 2013 में खेले गए थे, जिनमें से सभी मैच टीम इंडिया ने जीते। बीते चार वर्षों में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार नॉकआउट मुकाबले हुए हैं और इनमें से भारत को तीन में जीत मिली है।
टीमें इस प्रकार हैं…
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, एम एस धोनी, हार्दिक पांडया, केदार जाधव, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक, अजिंक्य रहाणे।
दक्षिण अफ्रीका : एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डि कॉक, डेविड मिलर, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, केशव महाराज, फरहान बेहारदीन, क्रिस मॉरिस, वेन पर्नेल, एंडिले पी, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *