राजधानी के 5 स्थानों पर बने प्रीपेड ऑटो बूथ,10 जून से खुल जाएंगे

भोपाल, राजधानी के यात्री जो ऑटो से सफर करते हैं, उनके लिए खुशखबरी है। आगामी 10 जून से राजधानी के 5 स्थानों पर प्रीपेड ऑटो प्रारंभ होने जा रहे हैं। प्रीपेड ऑटो बूथ के आरंभ होने से आम यात्रियों की परेशानी काफी हद तक हल हो जाएगी। इसका शुभारंभ महापौर आलोक शर्मा करेंगे। इसके लिए कलेक्टर कार्यालय से उनका समय लेने के लिए पत्र भेजा गया था। इन बूथों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के जरिए पुलिस विभाग के सुपरविजन में की जाएगी। कोई ऑटो चालक यात्रियों से ज्यादा किराया नहीं ले पाएगा। यदि कोई चालक ऐसा करता है, तो यात्री ऑटो पर लिखे बूथ नंबर को याद रखना होगा और शिकायत करने पर ऑटो चालक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। जिला कलेक्टर निशांत वरवड़े ने इस संबंधमें आदेश जारी कर दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, प्री-पेड बूथ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड परिसर में होंगे, बूथ से जुड़े सभी ऑटो ही परिसर में खड़े रहेंगे। बूथ पर किराया सूची लगी होगी। यात्री बूथ से रसीद कटाएगा तो उसका रिकार्ड कम्प्यूटर में ऑटो नंबर के साथ दर्ज रहेगा और कम्प्युटर जनरेट टिकट दिया जाएगा। रसीद पर प्री-पेड बूथ का टेलीफोन नंबर दर्ज रहेगा। ऑटो सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगे। प्री-पेड बूथ पर पब्लिक अनांउसमेंट सिस्टम लगाया जाएगा। बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन पर केवल वही कैब खड़ी रहेंगी, जिनकी बुकिंग होगी। नए प्री-पेड बूथ भोपाल रेलवे स्टेशन पर 2 नए खोले बूथ जाएंगे।हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर भी 2 नए बूथ खोले जाएंगे तथा नादरा बस स्टैंड पर एक नया बूथ लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *