अब जेलों में परिजनों संग कैदी टेलीफोन से बात करेंगे

रायपुर, केन्द्रीय जेल रायपुर में टेलीफोन से कैदियों को परिजनों से फोन पर बात कराने के लिए जेल में पीसीओ सेवा शुरु कर दी गई है। जेल के अंदर एक कमरे में पीसीओ मशीन को लगाई गई है।  कैदी  अपने मनचाहे दो फोन नंबर पर बात कर सकेंगे। एटीएम कार्ड की तरह एक कार्ड दिया गया है। इसमें कैदियों की पूरी डिटेल अपलोड की गई है। इस कार्ड को मशीन पर रखते ही दो फोन नंबर उसकी स्क्रीन पर दिख रहा है। इसके बाद कैदी एक नंबर को डायल कर अधिकतम पांच मिनट तक बात कर पा रहे हैं।कैदियों को पीसीओ की सुविधा सप्ताह भर में एक बार मिलेगी। जेल प्रशासन का कहना है, अब तक सौ स अधिक कैदी और बंदियों को उनके परिजनों से बात कराई जा चुकी है। फोन कॉल्स के बिल का भुगतान कैदियों के पारिश्रमिक से वसूला जायेगा। वहीं अगर कैदी बिल का भुगतान नकद करना चाहें, तो वे संबंधित अफसर को दे सकते हैं। कैदियों की संख्या को देखते हुए तीन पीसीओ मशीन सेट लगाये गये हैं। इसमें सिर्फ आउटगोइंग कॉल्स की सुविधा होगी। इनकमिंग कॉल्स नहीं किया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *