चारा घोटाला मामला: CBI अदालत में पेश हुए लालू

पटना, करोड़ों रुपये के चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव मंगलवार को पटना में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में पेश हुए। इसी मामले में आरोपी बिहार के एक अन्य पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा भी पेश हुए।
एक अन्य चारा घोटाला मामले में रांची में जेल में सजा काटने के बाद लालू और मिश्रा को जमानत पर रिहा कर दिया गया था। यह मामला भागलपुर कोषागार से अवैध रूप से 47 लाख रुपयों की निकासी से संबंधित है। सीबीआई ने 1996 में इस संबंध में मामला दर्ज किया था, जिसके बाद एजेंसी ने लालू और मिश्रा समेत 44 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।
-बेनामी संपत्ति मामला: मीसा को आयकर विभाग की मोहलत
आयकर विभाग ने करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती को पेश होने के लिए नया नोटिस जारी किया है।
दरअसल मीसा ने पेशी के लिए वक्त मांगा था। इस कारण आयकर विभाग ने नया नोटिस दिया है। मीसा को मंगलवार को बुलाया गया था। मीसा की जगह उनके वकील ने पेशी के लिए मोहलत मांगी। लेकिन, अब मीसा को 12 जून को पेश होने का नोटिस दिया गया है। मीसा के पति शैलेश कुमार को भी समन भेजा गया है और उनसे बुधवार को पूछताछ हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *