कम्युनिस्ट जैसे नहीं जीते थे इसलिए निलंबित किये गए

नई दिल्ली, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने राज्यसभा सांसद रीतब्रत बनर्जी को इसलिए पार्टी से ३ माह के लिए निलंबित कर दिया है क्योंकि वे कम्युनिस्टों जैसी जीवन शैली नहीं जीते थे।
रीतब्रत बनर्जी पर आलीशान जीवनशैली जीने के आरोपों की जांच के लिए पार्टी ने तीन सदस्यीय आंतरिक जांच समिति का गठन किया है। इस बारे में ज्यादा विवरण अभी नहीं मिला है। समिति अपनी रिपोर्ट आगामी तीन महीने में माकपा की प्रदेश समिति को सौंपेगी। अगर आरोप सच साबित होते हैं तो आगे और कार्रवाई की जाएगी और यदि आरोप बेबुनियाद पाये गये तो तीन महीने बाद उनके निलंबन को समाप्त कर दिया जाएगा।
रीतब्रत इससे पहले भी परेशानी में पड़ चुके हैं। फरवरी में पार्टी के एक सदस्य ने रीतब्रत द्वारा एप्पल वॉच और मांट ब्लैंक की कलम जैसे महंगे सामान के इस्तेमाल को लेकर सवाल खड़े किये थे। खबरों के मुताबिक तब रीतब्रत ने सांसद के तौर पर अपने पद का इस्तेमाल करते हुए उस पार्टी सदस्य के नियोक्ता को पत्र लिखकर उनके खिलाफ शिकायत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *