गंभीर रोगों के मरीजों को भी नहीं मिल पा रहा रक्त

अशोकनगर, जिला अस्पताल में आने वाले गंभीर रोगों के मरीजों को भी समय पर रक्त नहीं मिल पाता है। इस कारण उनकी जान पर बन आती है। यह स्थिति तब है जबकि कई बार मरीज इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन सहित जिला प्रशासन को भी शिकायत कर चुके हैं। गुरुवार को ऐसा ही वाक्या सामने आया। ५५ साल के बलदेव लोधी ग्राम गयारसपुर के रहने वाले हैं उन्हें प्रत्येक तीन दिन में डायलासिस और आठ दिन में रक्ताधान (ब्लड एक्सचेंज) की आवश्यकता पड़ती है। बलदेव लोधी के पुत्र राजेन्द्र लोधी ने बताया कि जिला अस्पताल में समय पर रक्त नहीं मिलता है। इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने कुछ समय पहले जन सुनवाई के माध्यम से कलेक्टर को समस्या बताई थी। जिसके बाद कलेक्टी बीएस जामोद ने जिला अस्पताल को निर्देशित किया था कि इस तरह के गंभीर रोगों से पीड़ित और जरूरतमंदों को तुरंत रक्त उपलब्ध कराया जाए। इसके बाद भी गुरुवार को जब बलदेव लोधी को समय पर रक्त नहीं मिला तो उनके बेटे ने मलेरिया की रोकथाम के लिए आयोजित हो रहे कार्यक्रम में पहुंचे कलेक्टर को एक बार फिर अपनी समस्या बताई। जिस पर उन्होंने सीएचएमओ से व्यवस्था करवाने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *