कौशल विकास से करेंगे बेरोज़गारी का अंत: मुख्यमंत्री

भोपाल, कौशल विकास राज्य सरकार का मिशन है। कौशल विकास से बेरोजगारी की समस्या को समाप्त करने का महाअभियान चलाया जायेगा। यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहीं। चौहान गुरुवार को भोपाल में वैश्विक कौशल विकास और रोजगार में भागीदारी सम्मेलन २०१७ के शुभारंभ सत्र को संबोधित कर रहे थे। समिट का आयोजन मध्यप्रदेश रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सहयोग से किया गया। चौहान ने युवाओं का आव्हान किया कि वे निराश और हताश नहीं हो। रोजगार के अवसरों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने उद्योगों का आव्हान किया कि वे उद्योगों में कौशल की जरूरत का आकलन करे। राज्य सरकार उन्हें कौशल संपन्न युवा मानव संसाधन उपलब्ध करवायेगी। चौहान ने प्रदेश में कौशल प्रशिक्षण की तैयारियों और योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि सिंगापुर के सहयोग से ६०० करोड़ रुपये की लागत से भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क स्थापित होगा। प्रत्येक संभाग में कम से कम एक आदर्श आईटीआई खोला जायेगा। हर साल ढाई लाख बेटियों को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। दिव्यांगों को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा। महिलाओं के स्व-सहायता समूहों की गतिविधियों को आंदोलन का रूप दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज सभी जरूरी अधोसंरचनात्मक व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं। अनुकूल वातावरण है। मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना, मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन, मुख्यमंत्री कौशल्या योजना जैसी नवाचारी योजनाएं हैं। प्रदेश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है।
-आईटीआई में १०वीं में प्रवेश लेने वालों को १२वीं पास की मान्यता मिलेगी रूड़ी
हम रोजगार देने वाले व्यक्ति तैयार नहीं कर रहे, रोजगार के लिए कौशल विकास की जरूरत है। देशभर के आईटीआई में २३ लाख विद्यार्थी ट्रेनिंग ले रहे हैं। यह बातें केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहीं। गुरुवार को रूड़ी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्लोबल स्किल एंड एम्पायलमेंट पार्टनरशिप समिट का शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री रूड़ी ने कहा मप्र देश का पहला ऐसा राज्य है जहां इसकी परीक्षा ऑनलाइन होती है। उन्होंने कहा कि ८वीं के बाद आईटीआई में प्रवेश लेने वाले बच्चों को १०वीं और १०वीं में प्रवेश लेने वालों को १२वीं पास होने की मान्यता भी दी जाएगी। समिट में ६ सेमिनार और एक दर्जन से ज्यादा एमओयू होंगे। कौशल विकास और रोजगार में वृद्धि के लिए इस समिट का आयोजन किया गया है। जिसमें देश-विदेश से एक हजार से भी ज्यादा लोग हिस्सा ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *