वियतनाम ने नशीली दवा संबंधी मामलों में 6 को सुनाई मौत की सजा

हनोई, वियतनाम की अदालतों ने दो अलग-अलग मामलों में नशीली दवाओं से जुड़े अपराधों के लिए छह लोगों को मौत की सजा सुनायी है।सरकारी अखबार के मुताबिक, केन्द्राह्म्य प्रांत ने एन की एक अदालत ने मंगलवार को एक गिरोह के नेता फन दिन्ह टुआन और चार अन्य को १२० किलो हेरोइन रखने का दोषी ठहराया गया। टुआन को तस्करी किए गए सेलफोन के जरिए जेल से अपने गिरोह के संचालन करने का दोषी पाया गया। इस बीच दक्षिण के दांग नेई प्रांत में एक अदालत ने १४ किलोग्राम (३१ पाउंड) मेथामफेटामीन रखने के आरोप में एक अन्य व्यक्ति को मौत की सजा सुनायी गयी। बुधवार को न्यायालय के अधिकारी टिप्पणी लिए उपलब्ध नहीं थे। वियतनाम में नशीले पदार्थों से जुड़े अपराधों से जुड़े कानून दुनिया के सबसे कठोर कानूनों में शामिल हैं। १०० ग्राम हेरोइन या २० किलोग्राम अफीम रखने या इसकी तस्करी करने के मामले में मृत्यु दंड का प्रावधान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *