मकान ढहने से 3 बच्चों की मौत

जयपुर,चित्तौडगढ़ के जूनी बेगू क्षेत्र में प्लॉट में बेसमेंट के लिए चल रही खुदाई के दौरान पास वाला मकान ढह गया। मकान ढहने से आठ महीने के बच्चें समेत तीन बच्चों की मौत हो गई। बच्चें अपने परिवार के साथ सो रहे थे इसी दौरान मकान ढह गया और वे मलबे के नीचे दब गए। मदद मिलने से पहले ही तीनों ने दम तोड दिया। लोगों का आरोप है कि उन्हें समय पर पुलिस और प्रशासन की मदद नहीं मिली। जूनी बेगू क्षेत्र में एक प्लॉट में बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था पास वाला मकान फय्याज उर्फ फौजी का था मकान में दो भाइयों का परिवार रहता है। पुलिस ने बताया कि हादसे में आठ महीने का सरान, अपनी सात साल की बहन नैना और आठ साल की बहन अलसिफा के साथ सो रहा था। मकान ढहने से तीनों बच्चों की मौत हो गई। जिस समय हादसा हुआ उस समय पूरा परिवार नींद में था परिवार के लोग मुआवजे के लिए प्रदर्शन कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *